न्यूयॉर्क में होने वाले इंडिया डे परेड में पहली बार शामिल होंगी टीवी की एक्ट्रेस हिना खान

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
न्यूयॉर्क में होने वाले इंडिया डे परेड में पहली बार शामिल होंगी टीवी की एक्ट्रेस हिना खान

टीवी इंडस्ट्री में हिना खान का नाम कौन नहीं जानता। हिना खान ने बहुत कम समय में शोहरत हासिल कर ली है। उन्होंने इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी हिस्सा लिया। हिना को अब न्यूयॉर्क में चल रहे 'इंडिया डे परेड' के लिए आमंत्रित किया गया है।

View this post on Instagram

🌺 📸 @tejpal_nagi

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

इस आमंत्रण के साथ ही हिना खान पहली टीवी एक्ट्रेस बन गई हैं जो कि इंडिया डे परेड में शामिल होने वाली है। हिना के फैंस को इस उपलब्धि पर गर्व है। सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने उन्हें बधाइयाँ भी दी है।

View this post on Instagram

⭐️🔥

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

बता दें कि 18 अगस्त को न्यूयॉर्क में होने जा रहे ‘इंडिया डे परेड’ में सैन्य बलों के पराक्रम और बलिदान को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में हजारों भारतीय उपस्थित होते हैं। इस साल की परेड का मुख्य थीम है ‘अपने सैनिकों का समर्थन करो, अपने सैनिकों को सलाम करो’ है।

इस परेड में भारत की कई हस्तियां विशेष अतिथि के रूप में शामिल होगी जिसमे एक्ट्रेस हिना खान, सुनील शेट्टी, नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन के आयुक्त एडम सिल्वर मौजूद रहेंगे।’’

इस कार्यक्रम के विषय में एफआईए न्यूयॉर्क ट्री स्टेट के अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा, "हमारे जवान, सैनिक हमारे लिए अपने प्राणों का बलिदान देते हैं। यह हमारी ओर से श्रद्धांजलि है और मौका है कि हम उनकी सेवा, हिम्मत और बलिदान को याद करें।''

View this post on Instagram

Jusssst❤️ . . . @camlaspain

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

जानकारी दे दें कि आखिरी बार हिना खान एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की में दिखाई दी थी। इस शो में उन्होंने विलेन कोमोलिका की भूमिका अदा की थी।