इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के कारण बॉलीवुड स्टार्स की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। दरअसल यह वीडियो निर्माता निर्देशक करण जौहर ने शेयर किया है। करण के घर पर वीकेंड पार्टी चल रही थी, उन्होंने पार्टी के दौरान एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। बहरहाल जब लोगों ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखा तो उन्हें इस वीडियो में मौजूद सभी स्टार नशे में धुत दिखाई दे रहे थे। सोशल मीडिया पर उन सभी स्टार्स की आलोचना हुई।
इस वीडियो में दीपिका पादुकोण, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोरा, विकी कौशल, अयान मुखर्जी, रणबीर कपूर शहीद कपूर जैसे स्टार दिखाई दे रहे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो में इनके चेहरे को देखकर कहा की ये सब किसी किस्म का नशा करके बैठे हैं। लोगों ने फिल्म उरी के स्टार विकी कौशल की हालत भी इस वीडियो में देख कर उन्हें नशे में धुत्त बताया। उनकी इस हालत को देखकर उनके खिलाफ लोग खूब गुस्सा निकाल रहे हैं।
KRK Boxoffice के नाम वाले एक ट्विटर अकाउंट से लिख गया है - बॉलीवुड के टॉप स्टार्स जैसे रणबीर कपूर, शहीद कपूर, दीपिका, वरुण, विक्की कौशल आदि करण जोहर की पार्टी में। सभी नशे में हैं। बता नहीं सकते की उन्होंने एल्कोहल लिया है या कुछ और नशा। लेकिन कैमरा के सामने आते ही वे अपनी नाक साफ कर रहे हैं...। इस वीडियो के इंटरनेट पर आने के बाद इसे 18 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।
Bollywood’s top super stars like #RanbirKapoor #ShahidKapoor #Deepika #Varun #VickyKaushal etc. in #KaranJohar’s party. All are drunk. We can’t confirm whether they used alcohol or something else. But everyone is cleaning his nose.😜🤪 pic.twitter.com/BkcQTPGg3c
— KRKBOXOFFICE (@KRKBoxOffice) July 30, 2019
जैसे ही करण जौहर ने वीडियो बनाना शुरू किया पार्टी में मौजूद कई स्टार चौंक गए। जोया अख्तर और अर्जुन कपूर ने चौंकते हुए कैमरे की तरफ देखा। विक्की कौशल के पास कैमरा गया तो वे अपनी नाक से कुछ हटाने की कोशिश करते दिखे। वहीं डायरेक्टर अयान मुखर्जी अपने पीछे किसी चीज को छिपाते हुए दिखाई दे रहे थे। यही सब देख कर सोशल मीडिया पर कह रहे हैं की उनके एक्सप्रेशन से लग रहा है कि वे ड्रग लेकर बैठे हुए हैं। इस पार्टी में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ही नार्मल दिखाई दे रहे हैं। करण जौहर हाउस पार्टी देने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन ऐसे वीडियो आने के बाद लोग इन सितारों को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं।