पिछले एक साल से रणबीर कपूर और अलिया भट्ट के बीच रिश्ते और प्यार की खबरें सुर्खियों में है। अक्सर यह जोड़ी साथ ही देखी जाती है। रविवार को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की कजिन करीना कपूर एक साथ नजर आईं। इस दौरान करीना से इस नए रिश्ते से जुड़े कुछ सवाल उठ गए। करीना की बातों से लग रहा है कि वह आलिया को अपनी भाभी बनाने के लिए अधिक एक्साइटेड है।
रविवार को मुंबई में जियो मामी मूवी मेला विद स्टार्स 2019 इवेंट में करीना और आलिया एक साथ नजर आईं। इस मौके का फायदा उठाते हुए करण जौहर ने आलिया भट्ट से पूछा कि क्या उन्होंने कभी भी सोचा था कि एक दिन करीना कपूर खान उनकी ननद बनेगी? इस सवाल पर करीना मध्य में ही बोल उठीं, 'मैं दुनिया की सबसे खुश लड़की होंगी।'
.@aliaa08 is this generation’s best artist - #KareenaKapoorKhan.#JioMAMIMovieMelawithStar #JioMAMIwithStar2019 pic.twitter.com/h2B9qb3pSu
— JioMAMIwithStar (@MumbaiFilmFest) October 13, 2019
इस सवाल पर आलिया ने शर्माते हुए जवाब दिया, 'सच कहूं, तो मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा था। वैसे मैं अब भी इसके बारे में क्यों सोचूं. जब हम यहां पहुंचे हैं, हम यह ब्रिज पार कर चुके हैं।' आलिया के इस जवाब के बाद करण चुप नहीं रह सके और उन्होंने कहा, 'जब भी ऐसा होगा, करीना और मैं बहुत खुश होंगे और थाली लेकर खड़े होंगे।'
बता दें की आलिया भट्ट, करीना की काफी बड़ी फैन रही हैं। करीना को आलिया अपनी प्रेरणा भी मानती हैं।