रानी मुखर्जी की मर्दानी 2 पर हुआ विवाद, लोगों ने लगाए शहर को बदनाम करने के आरोप

Go to the profile of  Rishabh verma
Rishabh verma
1 min read
रानी मुखर्जी की मर्दानी 2 पर हुआ विवाद, लोगों ने लगाए शहर को बदनाम करने के आरोप

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 2' का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज़ हुआ था। इसके ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। लेकिन अब बड़ी खबर आ रही है की फ़िल्म के ट्रेलर को लेकर विवाद खड़ा कर दिया गया है। मामला इतना बढ़ गया कि यह विवाद लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला तक पहुंच गया है। आइये जानते पूरा मामला क्या है ?

आपको बता दे की रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 की शूटिंग राजस्थान के कोटा शहर में हुई है। दरअसल, ट्रेलर में दिखाया गया है कि राजस्‍थान के कोटा शहर में एक लड़की का लिफ्ट देने के बहाने रेप हो जाता है और इस वारदात से पूरा देश हिल जाता है। इस पर कोटा के लोगो ने आपत्ति जताई है कि इस फिल्म में कोटा शहर को गलत तरीके से दिखाने की कोशिश की गई है। लोगो ने अध्यक्ष ओम बिरला से शिकायत की है।

इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, 'मुझे कुछ संगठनों ने बताया है कि फिल्म मर्दानी 2 में कोटा शहर का नाम लेकर कुछ गंभीर टिप्पणियां की गई हैं। किसी भी शहर को फिल्मों के माध्यम से बदनाम करने का किसी को अधिकार नहीं है और जो घटना बताई गई है वह भी काल्पनिक है। इसके लिए निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।

लोगों की अपील है कि मेकर्स फ‍िल्‍म से कोटा शहर का नाम हटा लें। हालाँकि अभी तक फिल्ममेकर की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। बता दें कि फिल्म मर्दानी 2 में रानी मुखर्जी इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभा रही हैं। ये फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होगी।