Bala Movie Review: आयुष्मान ने बाला बनकर लोगो को खूब हंसाया और दिया एक खूबसूरत मैसेज

Go to the profile of  Dipssy Ranzz
Dipssy Ranzz
1 min read
Bala Movie Review: आयुष्मान ने बाला बनकर लोगो को खूब हंसाया और दिया एक खूबसूरत मैसेज

कलाकारः आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर, यामी गौतम

डायरेक्टरः अमर कौशिक

रेटिंगः 4 स्टार

आज बॉक्स ऑफ़िस पर दो मूवीज रिलीज़ हुई है। पहली है आयुष्मान खुराना की Bala और दूसरी सूरज पंचोली की satellite shankar. कभी गाने तो कभी स्क्रिप्ट की लेकर बाला फिल्म विवाद में थी लेकिन आखिरकार रिलीज़ हुई। लगता है ये साल आयुष्मान के लिए ही बना है पहले आर्टिकल 15, ड्रीम गर्ल की सक्सेस के बाद अब एक और बेहतरीन फिल्म लेकर आए है।  

फिल्म की कहानी बालमुकुंद शुक्ला यानी 'बाला' की जो बचपन में लड़कियों के बीच अपने बालों की स्टाइल के लिए फेमस रहता है। लेकिन जब वह 25 साल का होता है तो उसके बाल झड़ना शुरु हो जाते है। फिल्म में भूमि पेडनेकर, बाला की बचपन की दोस्त और पड़ोसन लतिका के रोल में हैं. लतिका एक सांवले रंग की लड़की है, जिसका मजाक बचपन से बन रहा है।

फिर बाला की जिंदगी में एक दिन यामी गौतम आती जो की बहुत खूबसूरत होती है। बाला फिर यामी को पटाने और अपने गंजेपन को छुपाने के नए हतकंडे अपनाते है। आखरी में क्या होता है इसके लिए आपको फिल्म देखना पड़ेगी। एक्टिंग के मामले आयुष्मान ने फिल्म में चार चाँद लगा दिए है। इस रोल के लिए उनसे बहतर कोई नहीं है। भूमि ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है।

फिल्म के पहले सीन से लेकर आखरी सीन तक आप हंसी नहीं रोक पायेंगे। फ़िल्म काफी मजेदार है। वही दूसरे कलाकारों ने भी कमाल का काम किया है। डायरेक्टर अमर कौशिक ने इस फिल्म को बहुत बढ़िया बनाया है। बता दे बाला फिल्म आयुष्मान की और सुपरहिट फिल्म साबित होगी।