अमिताभ बच्चन के मशहूर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के सीजन 11 को अपना पहला करोड़पति मिल चुका है। यह करोड़पति और कोई नहीं बल्कि बिहार के जहानाबाद जिले के सनोज राज है। शुक्रवार को सनोज ने 15 सवालों के सही जवाब देकर एक करोड़ रुपये जीते हैं। हैरानी की बात यह है की सनोज से 1 करोड़ का सवाल पूछा गया था तब उन्होंने जवाब पता होते हुए भी लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया था।
Sanoj Raj is one right answer away from winning the jackpot ₹ 7 Crore! Will he succeed? Find out on #KBC, tonight at 9 PM @SrBachchan pic.twitter.com/GT13El7EiA
— Sony TV (@SonyTV) September 13, 2019
इस पर अमिताभ ने सनोज से पूछा की जब आपको सही जवाब पता था तो लाइफलाइन को उपयोग क्यों किया? इस पर सनोज ने कहा उन्होंने 1 करोड़ के सवाल के लिए लाइफलाइन यूज की ताकि वो अपने जवाब को कंफर्म कर सकें। इसके बाद जब सनोज के सामने 7 करोड़ का सवाल आया, उन्हें उस सवाल का जवाब नहीं जानते थे और उन्होंने गेम क्विट कर दिया।
1 करोड़ जीतने के लिए जो सवाल सनोज से पूछा गया था वो कुछ इस प्रकार था “ऑस्ट्रेलियन दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ने किस भारतीय गेंदबाज़ की गेंद पर एक रन बनाकर प्रथम श्रेणी का अपना 100 शतक पूरा किया था?”
What was KBC 11's 7-crore question that wasn't answered? by, Sanoj, "Who was the Indian bowler off Raj whom Australian legend Don Bradman got a single to reach his 100th 1st class century?" What was KBC 11's 7-crore question that wasn't answered? the correct ans. was option C. pic.twitter.com/5wBW8jsrwR
— sʜɪᴠsʜᴀɴᴋᴀʀ sᴀʜ (@imshivsah) September 13, 2019
सोशल मीडिया पर इस सवाल की खूब चर्चा की गई थी। एक यूजर ने तो यह बोल दिया अमिताभ जी मुझे लगता है इसका जवाब तो क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को भी नहीं पता होगा। साथ ही इसमें सचिन को टैग भी किया।
@SrBachchan Sir i think that even God of cricket @sachin_rt would not be knowing the answer to this ₹ 7 crore question. Well played Sanoj. So patient and humble guy.
— Vivek Sharma (@VKsharma_) September 13, 2019