अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म “Mission Mangal” का ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया है। इससे पहले फिल्म का पोस्टर और टीजर जारी किया जा चुका है। इस फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। मिशन मंगल में अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मन जोशी, कीर्ति कुल्हारी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति ने किया है।

अक्षय कुमार ने फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है - ये सिर्फ एक कहानी नहीं बल्कि मिसाल है उस नामुमकिन सपने की जिसे मुमकिन किया इंडिया ने।

Mission Mangal की कहानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्‍थान (ISRO) के वैज्ञानिकों के द्वारा भारत के पहले मार्स ऑर्बिटरी मिशन (मंगलयान) के सफल परीक्षण के पीछे की कहानी को सामने लाती है। फिल्म में अक्षय कुमार साइंटिस्ट राकेश धवन का किरदार निभाया है। जो इसे पूरे मिशन के हेड बने है। इसके अलावा विद्या बालन ने तारा शिंदे का किरदार निभाया है। फिल्म में दिखाया गया है की किस तरह राकेश अपनी टीम के साथ रिस्क लेकर मिशन को पूरा करते है।

ट्रेलर देख कर लगता है फिल्म में देशभक्ति का ज़बरदस्त तड़का लगाया गयाहै। Space science पर यह बॉलीवुड की फिल्म बनी है। देशभक्ति पर बनी यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है। बता दें की पिछले साल भी अक्षय की फिल्म “Gold” 15 अगस्त पर रिलीज़ हुई थी। जिसने बॉक्स ऑफिस 100 crore से ज्यादा की कमाई की थी। Mission Mangal की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम की ‘बाटला हाउस’ से होने वाली है।