बाहुबली स्टार प्रभास और श्रद्धा कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'साहो’ की दूसरा गाना “एन्नी सोनी“ आज रिलीज़ कर दिया गया है।दो दिन इस गाने के टीज़र को रिलीज़ किया गया था। इस गाने को पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने गाया है और साथ ही म्यूजिक भी गुरु रंधावा ने दिया है।इसके अलावा तुलसी कुमार ने भी आवाज दी है।
Even a little tease of this soulful track will leave you completely lovestruck! 😍 #EnniSoni Teaser, Out Now! 💞https://t.co/wBoTKQKOtx
— UV Creations (@UV_Creations) July 30, 2019
यह गाना का वीडियो का बेहद ही खूबसूरत है। गाने में श्रद्धा कपूर काफी हॉट लग रही और वही प्रभास भी डैशिंग नज़र आ रहे है। इस गाने में ऑस्ट्रिया के इंसब्रुक के बर्फ से ढके पहाड़ों के साथ कुछ अद्भुत नज़ारे देखने मिलेंगे।इसे ऑस्ट्रिया के मशहूर स्कीइंग रिसॉर्ट 'स्टायबाय ग्लेशियर-टॉप ऑफ टायरोल’ पर शूट किया है।इसमें ऐसे लोकेशन दिखाई दे रहे जो आपने शायद ही किसी बॉलीवुड फिल्म में देखे होंगे।
बात दे ‘एन्नी सोनी’ को दुनिया के सबसे लंबे झूलते हुए फुटब्रिज चार्ल्स कुओनेन पर भी फिल्माया गया। चार्ल्स कुओनेन 1621 फीट लम्बा है। वहीं इसकी ऊंचाई 279 फीट है। इसे दुनिया के सबसे लंबे पैदल यात्री सस्पेंशन ब्रिज होने का दर्जा हासिल है। हिंदी के साथ साथ गाने को तमिल, तेलगु , मलयालम में भी रिलीज़ किया है।
आपको बात दे साहो फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।इस फ़िल्म का एक सीन शूट करने के लिए 70 करोड़ रुपये खर्च किए है। ये फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगू और तमिल में भी रिलीज होगी।यह फिल्म पहले 15 अगस्त को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन अब यह 30 अगस्त को रिलीज़ होगी।