बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जिसके बाद से वे सुर्खियों में बने हुए है। आपको बता दें की कुछ दिन पहले गोविंदा टीवी शो 'आपकी अदालत' में शामिल हुए थे। उस दौरान उन्होंने अपनी लाइफ के बारे रोचक बाते बताई। उन्होंने हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'अवतार (Avatar)' को लेकर भी कई दावे किए। जिसको सुन कर हर कोई दंग रह गया।
गोविंदा ने हॉलीवुड की फिल्म 'अवतार' को लेकर कहा कि उन्होंने ही जेम्स कैमरून को इस फिल्म का नाम सुझाया था। मुझे इसमें रोल ऑफर हुआ था लेकिन मैंने ऑफर ठुकरा दिया क्योंकि मैं 410 दिनों तक शूटिंग नहीं कर सकता और ना ही अपने शरीर को पेंट से रंगवा सकता था। गोविंदा के इस बयान को लेकर उनको सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।
If Govinda was offered the lead role of Avatar my dad was offered the lead role of Sholay and declined it as he did not want to work with @aapkadharam . #Govinda #jhootmatbolo pic.twitter.com/M3wDzWHOes
— Anirban🏆🏆🏆🏆🏆🏆 (@AskAnirkira) July 29, 2019
Avatar is nothing, wait till Govinda tells you about that one time he brought Marvel and DC together. pic.twitter.com/WrERpdRCEs
— Sayantan Ghosh (@sayantansunnyg) July 30, 2019
Reason why #Govinda rejected #Avatar: pic.twitter.com/FxEdXM8vhX
— Priyesh (@Pr1yesh786) July 30, 2019
गोविंदा के बाद अब कांग्रेस सासंद शशि थरूर (shashi tharoor) ने भी ऐसा ही खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया है की उन्हें सलमान खान की फिल्म “एक था टाइगर” में विदेश मंत्री का रोल का ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया। एनबीटी से हुए इंटरव्यू में शशि थरूर ने उन्हें कुछ रोचक बाते बताई। उन्होंने बॉलीवुड पर बात करते हुए बताया की 'करीब 10 साल पहले सलमान खान की फिल्म में मुझे काम करने का ऑफर मिला था। इसके लिए सिर्फ एक दिन की शूटिंग करनी थी।
इसके लिए मुझे इस्तांबूल जाना था। लेकिन मैंने इसके लिए मेरे दोस्तों की राय ली। दोस्तों ने कहा यदि तुम देश की सरकार में विदेश मंत्री बनना चाहते हो फिर ये वाला विदेश मंत्री मत बनना। दोस्तों की राय के बाद ही मैंने इस रोल के लिए मना कर दिया। उसके बाद से मुझे कोई रोल ऑफर नहीं हुआ। खैर कोई बात अभी में राजनीति में व्यस्त हूँ।