आजकल फिल्मों के अलावा कई सारे ऐसे वेब सीरीज भी आए हैं जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। सेक्रेड गेम्स और मिर्जापुर जैसी वेब सीरिज़ ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। बात करते है सेक्रेड गेम्स के बारे में। नेटफ्लिक्स पर आये इस सीरीज का पहला सीजन काफी चर्चित रहा। 15 अगस्त को इसका दूसरा सीजन रिलीज़ हो चुका है। आइये जानते है कैसा है इसका दूसरा सीजन।
405 din rukhe the, ab balidaan dene ka samay aaya hai.
— Netflix India (@NetflixIndia) August 14, 2019
SACRED GAMES 2 IS NOW STREAMING.
सेक्रेड गेम के दूसरे सीजन के ट्रेलर देख के लग रहा था की यह भी धमाकेदार साबित होगा लेकिन इसे लेकर मिक्स रिस्पांस आ रहा है। कई लोगो इसे पहले सीजन के मुकाबले फीका बता रहे है और कही लोग इसे पहले वाले से अच्छा बता रहे है। दूसरे सीज़न में आठ एपिसोड हैं। हर एपिसोड क़रीब एक घंटे का है।
दूसरे सीजन की शुरुआत गणेश गायतोंडे (Nawazuddin Siddiqui) से होती जो समुद्र में फंसा हुआ होता है। इस बार गणेश पूरे नए रूप में दिखाई दे रहा है। हम आपको कहानी नहीं बता सकते बस इतना बता सकते है की इस बार भी बदले की कहानी है। हर करैक्टर के पीछे अलग कहानी है और एक अलग ही चेहरा छिपा हुआ है। इसका डायरेक्शन नीरज घेवन ने किया है जो बेहतरीन है। इस बार भी कहानी में ट्विस्ट-टर्न, खून ख़राबा जमकर दिखाया गया है। इसके कुछ डायलॉग कमाल के है।
गणेश के अलावा सैफ अली खान का रोल भी दमदार है। वही पकंज त्रिपाठी ने गुरूजी का रोल बखूबी निभाया है। इसके अलावा दूसरे एक्टर्स ने भी अच्छा काम किया है। यह भी कहा जा रहा है कि ये भारत की पहली ऐसी सीरीज है, जिसका स्टैंडर्ड इंटरनेशनल है। इसका निर्माण 100 करोड़ के भारी भरकम बजट के साथ किया गया है।
यदि आप सेक्रेड गेम्स की आगे की कहानी देखना चाहते है तो आप Sacred Games Season 2 देख सकते है। यह netflix पर अवेलेबल है।