एक्टर आयुष्मान खुराना फ़िल्मो की बेस्ट स्क्रिप्ट चुनने के लिए जाने जाते है। साल 2017 में उनकी फिल्म Shubh Mangal Saavdhan आई थी जो यूनिक कंटेंट की वजह से सुपर हिट साबित हुई थी। जल्द ही इसका सीक्वल भी आने वाला है। जिसमे आयुष्मान खुराना के साथ और भी कई एक्टर्स नज़र आएंगे। आज इस फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया है, जिसमे आप फिल्म के सभी स्टार कास्ट से मिल सकते है।
फिल्ममेकर ने एक एनिमेटेड वीडियो बनाई है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने फिल्म के सभी कलाकारों के बारे में बताया है और साथ ही फिल्म की कहानी भी सुनाई गई है। वीडियो में Shubh Mangal Saavdhan की पूरी कास्ट है। इसमें आयुष्मान खुराना, जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, गजराज राव, मनु ऋषि चड्ढा, सुनीता राजवार, मानवी गगरू, तृप्ति पंखुड़ी अवस्थी और नीरज सिंह हैं।
आयुष्मान खुराना ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'जीतेगा प्यार सहपरिवार!'
Jeetega Pyaar Sehparivaar! 👬 #ShubhMangalZyadaSaavdhan @raogajraj @Neenagupta001 @Farjigulzar @iammanurishi @maanvigagroo @SunitaRajwar @Panawasthy_31 #NeerajSingh
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) September 19, 2019
Written and Directed by @hiteshkewalya @aanandlrai @itsBhushanKumar @cypplOfficial @TSeries
13th March 2020! pic.twitter.com/JHdTP1zIn3
बता दें की यह फिल्म 2017 में आई Shubh Mangal Saavdhan की सीक्वल है।यह फिल्म Gay Love story पर आधारित है। आयुष्मान खुराना इस फिल्म में पहली बार Gay किरदार निभाएंगे। इस मूवी में आयुष्मान TVF फेम जीतेंद्र कुमार के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे। Shubh Mangal Zyaada Saavdhan फिल्म को हितेश केवाल्या ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 13th March 2020 को रिलीज़ होगी।
इसके अलावा भी आयुष्मान ने अपनी एक और फिल्म Bala का टीज़र भी हाल ही में रिलीज़ किया था। बाला फिल्म की कहानी एक गंजे आदमी और उसके संघर्ष के बारे में है।
ये भी पढ़ें: Bala Teaser: गंजेपन की समस्या से परेशान दिखे आयुष्मान, रिलीज़ हुआ बाला का टीज़र
पिछले हफ्ते ही आयुष्मान की फिल्म ड्रीम गर्ल रिलीज़ हुई, जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला है फिल्म ने 6 दिनों के अंदर 66.15 करोड़ रुपए कमा लिए है जल्द ही फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है।