वीडियो स्ट्रीमिंग साइट्स ने एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में क्रान्ति ला दिया है। यह अपने जबरदस्त वेब सीरीज से जहाँ टेलीविजन को कड़ी टक्कर दे रहा है वहीं अब यह मल्टीप्लेस में रिलीज होने वाली फिल्मों को भी टक्कर देने का अब निश्चय कर लिया है। यह टक्कर देने के लिए ही अब एक बड़ी फिल्म को मल्टीप्लेक्स और अन्य सिनेमाघरों में रिलीज करने के बजाय सिर्फ एक वीडियो स्ट्रीमिंग साइट नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा रहा है। यह फिल्म है ड्राइव।
फिल्म ड्राइव में मुख्य भूमिका निभाई है सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडिस ने। इस फिल्म की चर्चा पिछले काफी समय से हो रही थी। अब इसी फिल्म को लेकर एक घोषणा हुई है की यह फिल्म सिनेमाघरों के बजाय वीडियो स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। बता दें की धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है और यह नेटफ्लिक्स की पहली ऑरिजनल फिल्म होगी।
इसका मतलब ये हुआ की आपको इस फिल्म को देखने के लिए अपने मोबाइल पर नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लेना होगा और फिर आप सुशांत-जैकलीन की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को देख सकते हैं। बता दें की इस फिल्म में सुशांत-जैकलीन के साथ साथ बोमन ईरानी, पंकज त्रिपाठी, विभा छिबर, सपना पब्बी और विक्रमजीत जैसे कई अन्य कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
इस फिल्म की कहानी कार रेसिंग के खेल के इर्द गिर्द घूमती नजर आती है। इस फिल्म के निर्माता करण जौहर फिल्म को लेकर शनिवार को एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने लिखा की, "ड्राइव के साथ हम अगला गियर लगा रहे हैं। जल्द ही आपके नेटफ्लिक्स स्क्रीन पर नजर आएंगे।"
Shifting into high gear with #Drive! Coming onto your #Netflix screens soon.@apoorvamehta18 @itsSSR @Asli_Jacqueline @Tarunmansukhani @DharmaMovies @NetflixIndia pic.twitter.com/XjNj3ZQJSw
— Karan Johar (@karanjohar) September 20, 2019
अपनी फिल्म ड्राइव के बारे में करण जौहर कहते हैं की, "ड्राइव के बारे में हमारा विजन ये था कि एक ऐसी फिल्म बनाई जाए जो एक्शन थ्रिलर को अगले पायदान पर लेकर जाए। इंटरनेशनल प्रोडक्शऩ क्वालिटी, रोमांचक एक्शन सीन्स और कमाल की कास्ट के ड्राइव बॉलीवुड की बेस्ट स्टोरीटेलिंग फिल्म है।"