इन दिनों बॉलीवुड में रियल लाइफ से जुड़ी समस्या पर कही फिल्म बन रही है। कुछ समय पहले आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ का टीज़र सामने आया था जोकि एक गंजे आदमी की कहानी पर बनी है। वही अब इसी विषय पर प्यार का पंचनामा स्टार सनी सिंह भी अपनी फिल्म उजड़ा चमन (Ujda Chaman) ला रहे है। आज इस फ़िल्म का मजेदार ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है।
Pesh hai Takle ki pehli aur asli film ka poster. Trailer out at 11am today!#UjdaChaman8Nov @maanvigagroo @AbhishekPathakk @KumarMangat @PanoramaMovies @TSeries pic.twitter.com/X5feksQwsm
— Sunny Singh (@mesunnysingh) October 1, 2019
उजड़ा चमन फिल्म के पोस्टर के रिलीज़ के बाद ही फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म में सनी सिंह, करिश्मा शर्मा और मानवी गागरू नज़र आएंगे। फिल्म की कहानी एक 30 साल के बैचलर चमन की है जिसके सिर पर बाल नहीं हैं और वह अपने गंजेपन की समस्या से परेशान है। हर कोई उसे गंजे, टकले और उजड़े चमन के नाम से चिढ़ाने लगते है।
परेशानी तब बढ़ती जब उससे शादी करने के लिए कोई भी लड़की रेडी नहीं होती है। चमन के रोल में सनी सिंह एक दम जच रहे है। ट्रेलर देख के लग रहा है यह फिल्म कॉमेडी से भरपूर होगी। इस फिल्म को अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया है और यह उनकी डेब्यू फिल्म है। यह फिल्म इस साल 8 नवंबर में रिलीज़ होने वाली है। फ़िल्म की टैगलाइन है “Takle ki pehli aur asli film”
मजे की बात यह है की आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ की कहानी भी हूबहू उजड़ा चमन जैसी है और बाला 22 नवंबर रिलीज़ होगी वही उजड़ा चमन 8 नवंबर को। देखना होगा बॉक्स ऑफिस पर इससे आयुष्मान को नुकसान होगा की नहीं।
ये भी पढ़े : Bala Teaser: गंजेपन की समस्या से परेशान दिखे आयुष्मान, रिलीज़ हुआ बाला का टीज़र