ऑस्ट्रेलिया में अक्षय कुमार की मिशन मंगल ने मचाया धमाल, तोड़ दिए पुराने सारे रिकॉर्ड

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
ऑस्ट्रेलिया में अक्षय कुमार की मिशन मंगल ने मचाया धमाल, तोड़ दिए पुराने सारे रिकॉर्ड

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता प्राप्त की हैं। यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हुई थी और अब तक इस फिल्म ने 187 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस कर लिया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार अब जगन शक्ति के निर्देशन में निर्मित 32 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में एक नया रिकॉर्ड खड़ा कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया में ये फिल्म अक्षय कुमार की अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं। तरण ने लिखा, "मिशन मंगल अब ऑस्ट्रेलिया में अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। 1 सितंबर तक फिल्म की कुल कमाई 2 करोड़ 91 लाख रुपये हो गई थी। इसने ऑस्ट्रेलिया में हाउसफुल सीरीज, केसरी, पैडमैन और अक्षय कुमार की बाकी सभी फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।"

फिल्म मिशन मंगल का प्रोडक्शन आर. बाल्कि ने किया था। इस फिल्म ने भारत से अपनी लागत का तकरीबन 6 गुना ज्यादा पैसा निकाल लिया है। पिछली कई फिल्मों की तरह ये फिल्म भी अक्षय कुमार की देशभक्ति वाली थीम पर बनी थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अतिरिक्त भी कई सितारों ने काम किया है।

बता दें कि इस फिल्म में अक्षय के अतिरिक्त विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कृति कुल्हारी ने भी अहम भूमिका अदा की है। जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस के साथ यह फिल्म रिलीज हुई थी।