दीपावली के दिन जहां देश भर में दिवाली की धूम थी वहीं बॉलीवुड के सितारे भी दिवाली मनाते हुए नज़र आए। इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने एक बहुत ही शानदार दिवाली पार्टी दी जिसमें उन्होंने अपने ख़ास दोस्तों को बुलाया। इस पार्टी में बड़े से बड़े स्टार शामिल हुए थे। इस दौरान शाहरुख रियल लाइफ हीरो बन गए जब उन्होंने एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की मैनेजर की जान बचा ली।
T 3532 - On the auspicious festive week our love and prayers to all ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 29, 2019
इस शुभ अवसर पे हमारी शुभकामनाएँ 🙏💕 pic.twitter.com/DcH2RaowNe
रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना सुबह 3 बजे की है जब सभी अपने अपने घर जा रहे थे तभी ऐश्वर्या राय की मैनेजर अर्चना सदानंद जो की अपनी बेटी के साथ इस पार्टी में आई थी उनके लहंगे में आग लग गई। शाहरुख़ खान ने ये देखा तो भागते हुए गए और आग बुझाने लगे। जान बचाने के चक्कर में शाहरुख़ के हाथ थोड़े बहुत जल गए जबकि अर्चना का राइट पैर 15% तक जल चुका था।
T 3531 - On this auspicious day and week of Deepawali .. love and affection from our abode JALSA .. and prayers for fulfilment , peace and prosperity ..🙏🍀
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 28, 2019
सुख शांति समृद्धि , सदा 💕 pic.twitter.com/YdWaLdWM8h
जिसके बाद ही अर्चना सदानंद को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहाँ उन्हें इंफेक्शन से बचाने के लिए आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टर्स का कहना है कि उनका दायां पांव और हाथ आग की चपेट में आ गए हैं। अर्चना की हालत अब बेहतर बताई जा रही है। लेकिन अभी उन्हें किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा।
बता दें की अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी ज़बरदस्त रही। बच्चन फैमिली ने दो साल बाद मुंबई के जुहू इलाके में स्थित अपने बंगले जलसा में पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी में शाहरुख़ खान चर्चा में बने रहे।