इन दिनों बॉलीवुड में किसी फेमस सेलिब्रिटी या खिलाड़ी की बायोपिक बनाने का दौर चल रहा है। ऐसे ही एक महान खिलाड़ी कपिल देव पर फिल्म बन रही है। इस फिल्म में एक्टर रणवीर सिंह पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म साल 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित है।
हाल ही रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है। यह फोटो फिल्म की शूटिंग के दौरान की है जिसमे रणवीर सिंह नटराज पोज में शॉट घुमाते हुए नजर आए हैं।बता दे 'नटराज शॉट' कपिल देव का सिग्नेचर पोज़ है।ये फोटो फिल्म में उस सीन का है जहां कपिल देव ने 1983 के क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल में जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रन बनाए थे।
NATRAJ SHOT 🏏 #RanveerAsKapil 🇮🇳 @therealkapildev @kabirkhankk @deepikapadukone @Shibasishsarkar @madmantena #SajidNadiadwala @vishinduri @RelianceEnt @FuhSePhantom @NGEMovies @vibri_media @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/RQDlyOKtas
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) November 11, 2019
रणवीर सिंह का लुक हूबहू कपिल देव की तरह ही लग रहा है। आप उन्हें देखकर बोलेंगे की यह तो कपिल देव ही ना की रणवीर सिंह। लोग सोशल मीडिया रणवीर की खूब तारीफ कर रहे है। आइये देखते है-
What a Transformer Man!🔥
— Adi- 83' WC Coming Soon🔥 (@MuradsAdi) November 11, 2019
Ranveer is Totally in the Shoes of Master Winning Captain of Team 83'..❤
I Love You Ranveer Sir,You ar 🔥!#ThisIs83 #RanveerSingh #KapilDev @RelianceEnt @NGEMovies @kabirkhankk pic.twitter.com/VpzADaa47n
Brilliant. Now for that iconic bowling action!
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) November 11, 2019
Slowly and surely @RanveerOfficial has turned into a genius of an actor. pic.twitter.com/zDdxonDHe6
— kunal kohli (@kunalkohli) November 11, 2019
Absolutely Brilliant. Kapil Paaji has a lovely explaination of this shot hope he told you that :)
— Vikram Sathaye (@vikramsathaye) November 11, 2019
We can't tell the difference! Looking forward to @83thefilm. #RanveerAsKapil
— Tata Sky (@TataSky) November 11, 2019
Wowza!!! Making it too real now @RanveerOfficial .. Has @therealkapildev Exclaimed -Munde da jawaab nahin yet?
— Jatin Sapru (@jatinsapru) November 11, 2019
बता दे कि कपिल देव बायोपिक को कबीर सिंह के डायरेक्ट कबीर खान ने डायरेक्ट किया है। दीपिका पादुकोण ने फिल्म 83 में रोमी यानी कपिल देव की पत्नी की भूमिका की है। शादी के बाद ये पहली फिल्म होगी जिसमें रणवीर और दीपिका एक साथ दिखेंगे। यह फिल्म अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज होगी।