इस साल की बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म War गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर के दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई। इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इन रिकार्ड्स की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा भी हो रही है।
बता दें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की एक्शन और खतरनाक स्टंट से भरपूर इस फिल्म ने बॉलीवुड फिल्मों के लिए नया बेंचमार्क सेट किया है। फिल्म बिजनेस पर अपनी पैनी नजर बनाये रखने वाले तरण आदर्श के अनुसार, वॉर ने अपने पहले दिन 53.35 करोड़ की बंपर ओपनिंग हासिल की है और पुराने बहुत सारे रिकॉर्ड धरासाई कर दिए हैं।
#War *Day 1* [Wed] biz...#Hindi: ₹ 51.60 cr#Tamil + #Telugu: ₹ 1.75 cr
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 3, 2019
Total: ₹ 53.35 cr [4000 screens]
Nett BOC. India biz.
⭐️ Highest Day 1 for a #Hindi film
⭐️ Highest Day 1 on a national holiday
⭐️ Highest Day 1 for #HrithikRoshan, #TigerShroff, #YRF
ओपनिंग बिजनेस के मामले में यह फिल्म ऋतिक और टाइगर दोनों ही के करियर की सबसे जबरदस्त ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म बन गई है। अगर बात करें बॉलीवुड की तो इसने बॉलीवुड में ओपनिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इससे पहले आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने 52.25 करोड़ रूपये अपने पहले दिन कमा कर यह रिकॉर्ड बनाया था।
आइये देखते हैं और कौन कौन से रिकॉर्ड वॉर ने तोड़ दिए हैं?
जैसा की ऊपर बताया इसने पहले दिन भारत में कुल कलेक्शन 53.35 करोड़ कर के पहले दिन की सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाया है।
इसके अलावा किसी नेशनल हॉलीडे पर सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने का भी रिकॉर्ड वॉर ने तोड़ दिया है।
यह फिल्म ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ के साथ साथ यशराज फिल्म्स तीनो के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म बन गई है।