तो क्या आखिरकार दीपिका पादुकोण ने रणवीर कपूर के नाम का टैटू हटवा दिया?

Go to the profile of  Nyooz Flix
Nyooz Flix
1 min read
तो क्या आखिरकार दीपिका पादुकोण ने रणवीर कपूर के नाम का टैटू हटवा दिया?

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आजकल अपनी आने वाली फिल्म छपाक के प्रचार में जोर शोर से लगी हुई हैं। पिछले दिनों वे अपने फिल्म का प्रचार करने सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 11 के सेट पर भी पहुंची। इंडियन आइडल के सेट पर कलरफुल साड़ी पहन कर पहुँचने वाली दीपिका बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। इस दौरान दीपिका के गर्दन का वो हिस्सा सबकी दिलचस्पी का केंद्र बना रहा जहाँ पर रणबीर कपूर के नाम का टैटू बना था। दरअसल वो टैटू इस दौरान नजर नहीं आ रहा था।

तो कुआ उन्होंने आर के लिखा टैटू अपने बैक से हटा दिया है? बता दें की उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें दीपिका के बैक पर आर के का टैटू लगा नजर नहीं आ रहा है। इन तस्वीरों से इस बात का अंदेशा लगाया जा रहा है कि दीपिका ने हमेशा के लिए अपने बैक से आरके का नाम हटा दिया है।

गौरतलब है कि एक वक़्त पर रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के रिलेशनशिप बॉलीवुड गलियारों में खूब सुर्ख़ियों में रहा करते थे, पर यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका और कुछ दिन रिलेशनशिप में रहने के बाद ही दोनों ने अलग होने का निर्णय किया। रणबीर के संग रिलेशनशिप में रहने के दौरान ही दीपिका पादुकोण ने अपने बैक पर उनके नाम का टैटू बनवाया था। पर ब्रेअकप हो जाने के बाद भी उन्होंने यह टैटू कई सालों तक नहीं हटाया। पर अब दीपिका की नयी तस्वीरें बता रही हैं की वो टैटू शायद हटा दिया गया है।

बहरहाल बता दें की अभी इस बारे में पुख्ता तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है की दीपिका ने अपना टैटू लेजर के जरिए हमेशा के लिए हटा दिया है या फिर उन्होंने बस टंपरेरी मेकअप के जरिए ऐसा किया है।

दीपिका पादुकोण इन दिनों जोर-शोर से छपाक का प्रमोशन कर रही हैं। इससे पहले वे फिल्म के प्रोमोशन के लिए डांस प्लस के सेट्स पर भी पहुंची थीं। बता दें की यह फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज की जाएगी और इसका मुकाबला अजय देवगन की तानाजी से होने वाला है।  इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। फिल्म में दीपिका एक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के रोल में नजर आने वाली हैं।