मौत के 23 साल बाद भी नहीं सुलझ पाया इस खूबसूरत अभिनेत्री की मौत का रहस्य

Go to the profile of  Rishabh verma
Rishabh verma
1 min read
मौत के 23 साल बाद भी नहीं सुलझ पाया इस खूबसूरत अभिनेत्री की मौत का रहस्य

मौत तो सबको आनी है कौन इससे छूटा है। परन्तु जब मौत असमय हो और कारण किसी को भी पता न चले तो यह मौत एक मुसीबत बन जाती है। दुनिया में इस तरह के कई केस है जिसमे आज तक मृतक की मृत्यु का कारण नहीं पता चल पाया है। इस केस में कुछ सियासी हस्तियां, फ़िल्मी सितारे भी शामिल है जिनकी मृत्यु का कारण आज तक पता नहीं चल पाया। ऐसी ही एक कहानी है दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री विजयलक्ष्मी यानी सिल्क स्मिता की।

एक गरीब परिवार से नाता रखने वाली विजयलक्ष्मी उर्फ सिल्क स्मिता का जन्म 2 दिसंबर, 1960 को आंध्र प्रदेश के एलुरू के निकट एक गांव में हुआ था। ईश्वर के उपहार के रूप में उन्हें शरीर मिला था। उनकी उम्र के साथ साथ उनका शरीर भी भरने लगा था। जो पुरुषों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। सिल्क स्मिता को देखते हुए उनकी माँ ने उनकी शादी एक बैलगाड़ी वाले से कर दी थी। सिल्क स्मिता को फिल्मों के पोस्टर बहुत ही आकर्षित करते थे इसलिए वे भी फिल्मों में एंट्री करने के लिए कॉलीवुड निर्माताओं के दर दस्तक देने लगीं।

मद्रास पहुँचकर उन्होंने पहला काम एक छोटी अदाकारा के घर नौकरानी के रूप में काम शुरू कर किया उसके बाद वह उसकी मेक-अप असिस्टेंट बन गईं थी। एक बार उस अदाकार के घर पर बड़ी सी कार में एक फिल्म निर्माता आया। जिसे देखकर उस अदाकारा ने स्मिता को ताना मरते हुए कहा "क्या वह भी उस तरह की कार में बैठकर सैर करने का सपना देखने लगी है?" उसी समय उसने जवाब दिया "एक दिन ज़रूर वह ऐसी ही कार में उनके घर आकर उनको आदाब करेंगी।"

फिर अपने एक अच्छे और लम्बे फ़िल्मी कार्यकाल के बाद स्मिता 23 सितंबर, 1996 को अपने घर में पंखे पर लटकी हुई मिली। पुलिस ने फॉरेंसिक जांच की और दूसरी जांच भी की परन्तु शरीर में किसी प्रकार का कोई जहर नहीं मिला। स्मिता ने तेलगु में एक सुसाइट नोट भी लिखा था जिसे कोई भी समझ नहीं पाया और आज तक उसकी मौत एक रहस्य बनी हुई है।