कॉलेज लाइफ को बेहतरीन तरीके से दर्शाने के लिए हमेशा याद की जाती रहेंगी ये बॉलीवुड फ़िल्में

Go to the profile of  Dipssy Ranzz
Dipssy Ranzz
1 min read
कॉलेज लाइफ को बेहतरीन तरीके से दर्शाने के लिए हमेशा याद की जाती रहेंगी ये बॉलीवुड फ़िल्में

कॉलेज में बिताये पल सबसे हसीन और यादगार पलों में से एक होते हैं। हम कभी भी इन पलों को भूल नही पाते हैं। फिर चाहे कॉलेज में सब दोस्तों के साथ मिलकर बंक मारना हो या कॉलेज कैंटीन में बैठकर गप्पे मारना हो। लेक्चर के दौरान सो जाना और बैक बेंच पर बैठकर लेक्चर में ही लंच करना ये सभी पल आज भी याद आने पर हमारी कॉलेज के दिनों की याद ताज़ा कर देते है। ऐसे ही पलों को फिर से याद दिलाने के लिए आज हम आपको कुछ बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बतायेंगे जो आपको फिर से आपके कॉलेज के दिनों में ले जाएगी :

जाने तू या जाने ना: Jaane Tu... Ya Jaane Na

यह एक बेहद ही खूबसूरत रोमांटिक फिल्म है अगर आपको भी अपने कॉलेज के दोस्त से प्रेम हुआ हो कभी तब तो ये फिल्म आपको आपकी ही कहानी लगी होगी। इस फिल्म में इमरान और जेनेलिआ की खूबसूरत दोस्ती को दर्शाया गया है जो अंततः एक प्रेम कहानी में बदल गयी, यह कॉलेज में दोस्ती और प्यार पर एक नया प्रभाव था जो आज भी एक मिसाल कायम करता है।

कुछ कुछ होता है: Kuch Kuch Hota Hai

90 के दशक के कॉलेज स्टूडेंट टीना अंजलि और राहुल में यकीनन आप खुद को ही देखते होंगे इसके अलावा इस फिल्म में हमें सही मायने में दोस्ती और प्यार का मतलब समझाया गया है।

मैं हूँ ना: Main Hoon Na

इस फिल्म में बिलकुल सही बताया है अगर सुष्मिता सेन जैसी टीचर कॉलेज में हो तो कोई कॉलेज जाने से कैसे इंकार कर सकता है। इस फिल्म को देख कर हमे एक बार फिर से अपने कॉलेज दिनो में लौट जाने का मन करता है।

यारीयाँ:  Yaariyan

ये फिल्म बहुत ज्यादा सफल तो नही रही पर इसमें यह बखूबी दिखाया गया है की कॉलेज लाइफ में किस तरह कॉम्पिटिशन बना रहता है। कॉलेज में किस तरह दोस्ती, प्रेम और प्रतिद्वंदता बनी रहती है यह सब इस फिल्म में आपको अच्छे से बताया गया है।

3 इडियट्स: 3 Idiots

कॉलेज में दोस्ती किस तरह निभाई जाती है ये आपको इस फिल्म से सिखने को मिल सकता है। इसका आल इज वेल गाना और डायलॉग आज भी हम नही भूलते। परीक्षा से पहले जब भी कोई डर हो तो बस कहो आल इज वेल।

फुकरे: Fukrey

फुकरे फिल्म में सभी फुकरो की झुण्ड ये बताती है कॉलेज के छात्र ज्यादातर पागल होते हैं, पर यदि वे किसी चीज़ पर अपना दिमाग लगाते हैं, तो फिर उन्हें कोई नहीं रोक सकता। फुकरे ऐसा ही एक उदाहरण है।

इश्क विश्क: Ishq Vishk

ये कॉलेज की खूबसूरत रोमांटिक कहानियों में से एक है इसे देखने के बाद सभी कॉलेज स्टूडेंट को यकीन हो जाता है की हर रोमांटिक कहानी का अंत खुशनुमा ही होता है।

फूल और कांटे: Phool Aur Kaante

90 के दशक में आई यह फिल्म अपने जमाने में खूब प्रसिद्ध हुई थी और इसके गाने भी खूब हिट हुए थे। ये उस जमाने के कॉजेज के दौर की कहानी थी जिसे देख कर आपको भी अपने कॉलेज की याद आ जाएगी।

मस्ती: Masti

मस्ती फिल्म देखें के बाद समझ आता है की अगर इनके जैसी गैंग हो तो कॉलेज में कितना धमाल मचाया जा सकता है। मस्ती फिल्म पूरी तरह मनोरंजन से भरी हुई थी।

रंग दे बसंती: Rang De Basanti

ये फिल्म कॉलेज के स्टूडेंट में एक नई क्रांति भर देने वाली फिल्म है।