राम मंदिर और अयोध्या मुद्दे पर बन चुकीं हैं ये फिल्में, जानते है उनके बारे में

Go to the profile of  Nyooz Flix
Nyooz Flix
1 min read
राम मंदिर और अयोध्या मुद्दे पर बन चुकीं हैं ये फिल्में, जानते है उनके बारे में

सुप्रीम कोर्ट में राम जन्मभूमि (Ram Mandir) और बाबरी मस्जिद भूमि के विवाद पर सुनवाई चल रही है।ताज़ा खबर आ रही है की जल्द ही इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट फैसला सुना सकता है। यह किस्सा बहुत पुराना है हर कोई इसके फैसला का इंतज़ार कर रहा है। इतना ही नहीं फिल्मो में भी इस मुद्दे का ज़िक्र हुआ है।

फिल्म- बॉम्बे

यह फिल्म साल 1995 में आई थी। इस फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम ने किया था। इसमें साल 1992 में हुए बाबरी मस्जिद के मुद्दे के बाद जगह-जगह हुए दंगों को दिखाया था।

फिल्म- नसीम

यह फिल्म साल 1995 में आई थी। यह फिल्म भी अयोध्या के विवादित मुद्दे पर आधारित थी। फिल्म नसीम का निर्देशन शाहिद अख्तर मिर्जा ने किया था। फिल्म की कहानी एक छोटी बच्ची और उनके दादा पर आधारित है।

फिल्म- मोहल्ला अस्सी

हाल ही में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म मोहल्ला अस्सी में भी बाबरी मुद्दे जैसे विषय को दिखाया गया हैै। यह फिल्म भले ही अयोध्या मुद्दे पर आधारित न हो, लेकिन फिल्म की कहानी में इस घटना का अहम रोल है।

फिल्म- ब्लैक फ्राइडे

अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' में आतंक का खौफनाक मंजर देखने को मिला था। अनुराग कश्यप की इस फिल्म को कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अवॉर्ड समारोह में सराहना भी मिली। फिल्म में बम ब्लास्ट दिखाए थे जो बाबरी मस्जिद के ढहने के बाद हुए थे।

फिल्म- गेम ऑफ अयोध्या

इस फिल्म का निर्देशन सुनील सिंह ने किया था। यह फिल्म पिछले साल आई थी, लेकिन इसको रिलीज से पहले ही बैन कर दिया गया।यह फिल्म अयोध्या विवाद और दंगों पर बनी थी।