गणित की जादूगर शकुंतला देवी की बायोपिक में नजर आएँगी विद्या बालन, रिलीज़ हुआ टीज़र

Go to the profile of  Nyooz Flix
Nyooz Flix
1 min read
गणित की जादूगर शकुंतला देवी की बायोपिक में नजर आएँगी विद्या बालन, रिलीज़ हुआ टीज़र

बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक बनाने का ट्रेंड सा चल रहा है। हाल ही में फिल्म सुपर 30 रिलीज़ हुई जो सुपर हिट साबित हुई थी। इस फिल्म में ऋतिक ने मैथेमैटिशन आनंद कुमार की भूमिका निभाई थी। जिसके बाद अब एक और मशहूर मैथेमैटिशन शकुंतला देवी (Shakuntala Devi) पर बायोपिक बनने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस फिल्म में एक्ट्रेस विद्या बालन शकुंतला देवी के किरदार में नज़र आएगी ।

इस फिल्म का टाइटल 'शकुंतला देवी : ह्युमन कंप्यूटर' तय किया गया है। विद्या बालन ने इस फिल्म के लिए बॉब हेयरकट को अपनाया है। विद्या बालन ने आज ही इस फिल्म का फर्स्ट लुक और फर्स्ट टीज़र सोशल मीडिया पर शेयर किया है। टीज़र में विद्या बोलती है हम सभी बच्चे बेसिक मैथ्स पढ़कर इसकी शुरुआत करते है, लेकिन शकुंतला देवी कठिन मैथ्स पढ़कर इसकी शुरुआत की।

रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म की शूटिंग आज लंदन में शुरू होने वाली है। ये फिल्म ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से जानें जाने वाली शकुंतला देवी पर आधारित है। मैथ्स में माहिर होने के साथ साथ 1982 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी उनका नाम दर्ज हुआ था। उनके Sense Of Humour की वजह से भी उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी।

इस फिल्म का निर्देशन अनु मेनन कर रही हैं। अनु का मानना है कि शकुंतला देवी एक एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी महिला थीं, जो समय से आगे और खुद के उसूलों पर चलती थीं। यह फिल्म अगले साल यानी 2020 की गर्मियों में रिलीज़ होने वाली है हालाँकि अभी इसके रिलीज डेट फाइनल नहीं हुई है।