जिन महिलाओं को माँ बनने का सुख मिलता है वह खुश किस्मत होती है। शिशु के पैदा होने पर पूरा घर खुशिया मनाता है। माँ के साथ साथ पिता की भी खुशियों का ठिकाना नही रहता है। परन्तु यदि एक पति को पता चले कि उसकी पत्नी पहले ही गर्भवती हो चुकी है तो उस पर क्या गुजरेगी? बता दे कि फिल्म जगत में ऐसी कई एक्ट्रेस है जो कि शादी से पहले अपने बॉयफ्रेंड से गर्भवती हो चुकी है। फिर भी उनकी शादी मशहूर लोगो से होती है और वह खुशहाल जिंदगी जी रहे है। आइये जानते है इन अभी मशहूर हस्तियों के बारे में
कोंकणा सेन शर्मा

कोंकणा सेन शर्मा फ़िल्मी जगत में जाना माना नाम है। जानकारी मिली है कि कोंकणा रनवीर शोरी से शादी करने से पहले किसी और को डेट कर रही थी जिससे वह गर्भवती गयी थी उसके बाद वह रनवीर शोरी को डेट कर रही थी और उन से भी वह गर्भवती हो गयी थी। फिर उन्होने शादी कर ली।
सेलीना जेटली

सेलीना जेटली भी शादी से पहले वॉयफ्रेड से गर्भवती होगयी थी फिर उन्होने अवॉशन करवाया। फिर उन्होने पीटर हग से शादी की। पीटर को पहले ही सेलीना जेटली के विषय में पता था।
अमृता अरोरा

अमृता अरोरा ,मलाइका अरोरा की छोटी बहन है। वह भी शादी से पहले गर्भवती गयी थी।परतु वह अपने ही पति से गर्भवती हुयी थी।
सारिका

कमल हसन की पत्नी अभिनेत्री सारिका भी कमल हसन से प्यार करने से पहले किसी और के प्यार में थी और उससे वह गर्भवती भी हुई थी। वक्त की नाजुकता को देखते हुए उन्होंने अपना गर्भपात भी करवाया था। कमल हासन को इस बात की जानकारी होने के बावजूद भी सारिका से प्यार किया। बाद में सारिका कमल हासन से भी गर्भवती हो गई थी जिसके बाद उन दोनों से बड़ी जल्दबाजी में शादी कर ली थी।