हिमेश रेशमिया ने 'तेरी मेरी कहानी' गाने के लिए रानू मंडल को दिए इतने रुपये, जानकर हो जायेंगे हैरान

Go to the profile of  Nyooz Flix
Nyooz Flix
1 min read
हिमेश रेशमिया ने 'तेरी मेरी कहानी' गाने के लिए रानू मंडल को दिए इतने रुपये, जानकर हो जायेंगे हैरान

पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर के मशहूर गानों को गा कर अपना जीवन यापन करने वाली रानू मंडल की किस्मत रातों रात बदल गई है। रानू मंडल 'एक प्यार का नगमा है' गाने को गा गाकर सुपरस्टार बन गई।  रानू मंडल ने अपने एक वीडियो के चलते पूरे देश में अपनी पहचान कायम कर ली है।

अब रानू मंडल बॉलीवुड में भी कदम रखने वाली है। अपने स्टाग्राम अकाउंट पर बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल का एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में रानू मंडल उनकी फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' का गाना 'तेरी मेरी' गाते हुए नजर आईं। रानू मंडल का रिकार्डिंग वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। रानू को सिंगर हिमेश रेशमिया ने इस गाने के लिए उनकी पहली सैलरी भी दी है, लेकिन इसकी रकम अधिक होने के कारण रानू ने सैलरी लेने से मना कर दिया है। रानू की पहली सैलरी जान कर आप भी हैरान हो सकते है।

रानू मंडल को 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' का गाना 'तेरी मेरी' गाने के लिए हिमेश ने 6-7 लाख रुपये ऑफर किए। परन्तु रानू ने पैसे लेने के लिए इंकार कर दिया। हिमेश ने रानू को जबरन पैसे दिए और यह भी कहा कि आपको बॉलीवुड में सुपरस्टार बनने से कोई भी नहीं रोक सकता है। हालाँकि हिमेश या फिर रानू की ओर से फीस को लेकर कोई बात नहीं कही गई है।  

रानू मंडल की आधी जिंदगी स्टेशनों पर, रेलवे प्लेटफॉर्मों पर गुजर चुकी है। वह पश्चिम बंगाल के रानाघाट स्टेशन पर गाना गाकर अपना गुजारा करती थीं। एक दिन वहां से गुजरते समय यतींद्र चक्रवर्ती नामक युवक ने रानू का गाना सुना। रानू को गाते हुए उन्होंने उसका वीडियो रिकॉर्ड‌िंग कर लिया और वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड भी कर दिया। रानू को 'प्यार का नगमा’ गाते सुन लोग उसकी आवाज़ के दीवाने हो गए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने रानू के लिए कैंपेन चलाना शुरू कर दिया। फिर उन्हें हिमेश रेशमिया ने बॉलीवुड में एंट्री करने का ऑफर दिया।