प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी को काफी टाइम हो गया है। शादी के करीब 9 महीने बाद प्रियंका एक बार फिर से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। प्रियंका चोपड़ा ‘द स्काई इज़ पिंक’ शीर्षक वाली फिल्म में फरहान अख्तर के साथ नजर आने वाली है। कल इस फिल्म का एक ट्रेलर भी लांच हुआ है। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। इस ट्रेलर के बाद प्रियंका चोपड़ा एक पर मुसीबत सामने आ गई है। इस पर महाराष्ट्र पुलिस ने उन्हें चेतावनी दी है।
ग़ौरतलब है कि कल ‘द स्काई इज़ पिंक' फिल्म का जो ट्रेलर रिलीज़ हुआ है उसमे कुछ गैर कानूनी कंटेंट था जिसके कारण उन्हें महाराष्ट्र पुलिस ने चेतावनी दी है। इस ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर आपस में बात करते हुए कहते है कि "एक बार आयशा ठीक हो जाए फिर साथ में मिलकर बैंक लूटेंगे"। इस ट्रेलर के आते ही सोशल मीडिया पर इस फिल्म से जुड़े मीम्स भी वायरल होने लगे थे। इसी फिल्म के मीम्स को शेयर करते हुए महाराष्ट्र पुलिस ने चेतावनी देते हुए ट्वीट किया "आईपीसी की धारा की 393 के तहत 7 साल की सज़ा और जुर्माना" इस ट्वीट में पुलिस ने प्रियंका और फरहान को टैग भी किया है।
Seven years imprisonment with fine under IPC Section 393 #ColoursOfLaw #TheSkyIsPink @priyankachopra @FarOutAkhtar pic.twitter.com/0lTGrY0uZS
— Maharashtra Police (@DGPMaharashtra) September 10, 2019
इस ट्वीट के बाद में प्रियंका ने रीट्वीट करते हुए जवाब दिया "Oops... मैं रंगे हाथों पकड़ी गई.. लगता है मुझे प्लान बी अपनाना पड़ेगा" इसमें उन्होंने फरहान को भी टैग किया था।
Oops 🙊🙈 caught red handed… time to activate Plan B @FarOutAkhtar!#TheSkyIsPink 💓 https://t.co/bvyPgFM6gi
— PRIYANKA (@priyankachopra) September 10, 2019
इस फिल्म में फरहान और प्रियंका मुख्य किरदार में है। उनकी बेटी का किरदार 'दंगल गर्ल' जायरा वसीम ने निभाया है। फिल्म में उनकी बेटी को फेफड़ों की बीमारी है जिसके इलाज के लिए वे संघर्ष करते दिखाई पड़ रहे है। यह फिल्म प्यार, तकरार, ट्विस्ट और रोमांस से भरपूर है।