अब बालाकोट एयरस्ट्राइक पर बनेगी फिल्म, टी-सीरीज के साथ संजय लीला भंसाली करेंगे प्रोड्यूस

Go to the profile of  Raju Billore
Raju Billore
1 min read
अब बालाकोट एयरस्ट्राइक पर बनेगी फिल्म, टी-सीरीज के साथ संजय लीला भंसाली करेंगे प्रोड्यूस

साल 2016 में भारत द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में घुस कर किये गए सर्जिकल स्ट्राइक पर साल 2019 के शुरुआत में 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' स्ट्राइक नाम से एक फिल्म आई थी जिसने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए थे। अब इसी साल भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट पर किये गए एयर स्ट्राइक की कहानी पर फिल्म बनाने की घोषणा हो चुकी है।

बता दें की भारतीय इतिहास में बालाकोट एयरस्ट्राइक की घटना और भारतीय एयरफोर्स की वीरता को हमेशा याद रखी जायेगी। साल के शुरुआत में फ़रवरी महीने की 14वीं तारीख को कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर पाक समर्थित आतंकियों ने बड़ा हमला किया था जिसका बदला लेते हुए दो हफ्ते के अंदर अंदर 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट पर एयर स्ट्राइक कर दिया था। अब इसी घटना पर फिल्म बनने जा रही है जिसके लिए मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ टी सीरीज के भूषण कुमार, महावीर जैन और प्रज्ञा कपूर साथ आ रहे हैं।

मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार इस फिल्म में निर्देशन का जिम्मा राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त निर्देशक अभिषेक कपूर करेंगे। बता दें की अभिषेक कपूर ने इससे पहले रॉक ऑन, काय पो छे और केदारनाथ जैसी फिल्मों में अपने निर्देशन का कमाल दिखा चुके हैं और। रॉक ऑन के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है।

वैसे अभी तक यह बात साफ़ नहीं हो पाई है कि इस फिल्म में कौन-कौन से कलाकार काम करने वाले हैं। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए संजय लीला भंसाली ने बताया कि, 'देश के लिए यह घटना वीरता, देशभक्ति और प्यार का प्रतीक है। यह फिल्म हमारे भारतीय सेना के वीर जवानों को श्रंद्धाजलि देने का मेरा एक प्रयास है।'

इससे पहले संजय लीला भंसाली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर 'मन बैरागी' नाम की फिल्‍म भी बनाई थी और अब वे बालाकोट एयरस्‍ट्राइक पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म कि घोषणा संजय लीला भंसाली के प्रोडक्‍शन हाउस ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से की है। इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया गया कि 'संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और प्रज्ञा कपूर मिलकर भारत के सपूतों को एक समर्पित करते हुए और उनके जज्‍बे को दिखाने के लिए 2019 की बालाकोट पर आधारित एक फिल्‍म बनाने जा रहे हैं, जिसका निर्देशक राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेता निर्देशक अभिषेक कपूर करेंगे।'

इस फिल्म पर बात करते हुए टी सीरीज कम्पनी के मालिक भूषण कुमार ने कहा कि 'टी-सीरीज के लिए अगले साल यह सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगा। यह हमारे दिल के बहुत करीब है क्योंकि इससे हमारी भावनाएं जुड़ी हुई हैं। मुझे भारतीय वायुसेना की वीरता दिखाने में गर्व होगा। विंग कमांडर अभिनंदन हमारे नैशनल हीरो हैं और बालाकोट एयरस्ट्राइक की घटना हमारे राष्ट्रीय गर्व का विषय है।'